धनबाद(DHANBAD): धनबाद में चोरों के निशाने पर केवल घर ही नहीं है, लोहे के समान ही नहीं है, कोयला ही नहीं है बल्कि चिकित्सीय उपकरण की भी चोरी हो रही है. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि कहीं जा रही है. धनबाद की झरिया में पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है.
झरिया के ऊपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 40 लाख रुपए के चिकित्सीय उपकरण और सामान की चोरी कर ली गई थी. 12 सितंबर को इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस इसके उद्भेदन में जुट गई. पुलिस ने चोरी के समान बरामद कर लिया है.
बरामद सामानों में सीबीसी मशीन, बायोमेट्रिक मशीन, बीपी मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण शामिल है. चोरों ने मरीजों के लिए रखी गई खाद्य सामग्री भी चुरा लिए थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी के समान दो अलग-अलग स्थान से बरामद किये गए है. दो लोगों की इसमें गिरफ्तारी हुई है. अन्य की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments