दुमका (DUMKA):  समाज में कुछ घटनाएं ऐसी होती है जो मानवता को झंकझोर देती है। ऐसा लगता है मानो रिश्ते नाते सभी स्वार्थ पर टिकी हो। ऐसा ही एक मामला दुमका जिला से सामने आया है जब प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजन शव छोड़ कर फरार हो गए। अब अस्पताल प्रबंधन लावारिस शव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज को देने की तैयारी में है।

29 जून को किया गया था भर्ती, 2 जुलाई को हुई महिला की मौत

जानकारी के अनुरूप दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 29 जून को प्रसव वेदना से तड़पती एक महिला को भर्ती कराया गया था। साथ में परिजन भी थे। परिजनों द्वारा महिला का नाम पुरनी मोहली और पता जामा लिखवाया गया। चिकित्सकीय जांच में पता चला कि गर्भ में ही शिशु की मौत हो चुकी है। इलाज के दौरान बुधवार यानी 2 जुलाई को महिला की भी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव छोड़ कर फरार हो गए।

जामा थाना भी परिजन ढूंढने में नाकाम, मेडिकल कॉलेज को शव देने की तैयारी

 अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना जामा थाना को भी दी गई लेकिन विस्तृत पता नहीं होने के कारण परिजन का पता नहीं चल पाया। नतीजा लावारिश अवस्था में अस्पताल परिसर में शव पड़ा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो अगर कल शुक्रवार तक कोई शव लेने के लिए सामने नहीं आया तो शव फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में छात्रों की प्रायोगिक पढ़ाई के लिए भेज दिया जाएगा।

रिपोर्ट: पंचम झा