टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने राजनीति में एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. हेमंत सोरेन ने राज्य में बतौर सीएम 1000 दिन पूरे कर लिए हैं. झारखंड की राजनीति में यह एक रिकॉर्ड ही है. आपको जानकार हैरानी होगी की झारखंड 15 नवंबर 2000 में बिहार से अलग हुआ था. झारखंड को अलग हुए महज 22 साल हुए हैं और राज्य में 10 बार सीएम की शपथ हो चुकी है और दो बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है. हेमंत सोरेन झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने राज्य में बतौर मुख्यमंत्री 1000 दिन पूरे किए हैं.

रघुवर दास ने रचा था इतिहास

वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन के अलावा भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास ये रिकॉर्ड है. बता दें कि उन्होंने झारखंड की इतिहास में पहली बार पूरे पांच साल झारखंड में बतौर सीएम शासन किया था. हेमंत सोरेन इससे पहले भी झारखंड की कमान संभाल चुके हैं लेकिन उस दौरान उनका कार्यकाल महज 13 जुलाई 2013 से लेकर 28  दिसंबर 2014 तक यानी करीबन पांच महीने का ही था. लेकिन इस बार हेमंत सोरेन ने 1000 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अभी भी मुख्यमंत्री की सीट पर काबिज हैं.

ये भी देखें:

Big Update : झारखंड में नक्सलवाद और अपराध को लेकर CM की हाई लेवल मीटिंग, मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत पर कसा तंज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को इस कीर्तिमान के लिए बधाई दी है. वहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस 1000 दिन में हेमंत सोरेन ने क्या किया छोड़ा बताएं.   

झारखंड में अब तक किसने संभाला है कुर्सी

हेमंत सोरेन (JMM)

29 दिसबंर 2019 से जारी

रघुवर दास (BJP)

28 दिसबंर 2014 से 29 दिसबंर 2019 तक

हेमंत सोरेन (JMM)

13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014 तक

राष्ट्रपति शासन

18 जनवरी 2013 से 12 जुलाई 2013 तक

अर्जुन मुंडा (BJP)

11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013

राष्ट्रपति शासन

19 जनवरी 2009 से 29 दिसंबर 2009 तक

शिबू सोरेन (JMM)

27 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक

मधु कोड़ा (निर्दलीय)

14 सितबंर 2006 से 23 अगस्त 2008 तक

अर्जुन मुंडा (BJP)

12 मार्च 2005 से 14 सितबंर 2006 तक

शिबू सोरेन (JMM)

02 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005

अर्जुन मुंडा (BJP)

18 मार्च 2003 से 02 मार्च 2005 तक

बाबुलाल मरांडी (BJP)

15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक