रांची (RANCHI) : पश्चिमी सिंहभूम में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां कुईड़ा गांव के पास जंगल में एक ट्रेलर और यात्री वाहन कमांडर जीप की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, कमांडर जीप हाटगम्हरिया मुख्य चौक पर लगने वाले सोमवारी बाजार से यात्रियों को लेकर माइंस करंजिया के चिनीबाई की ओर जा रही थी. जीप में नीचे बैठे यात्रियों के अलावा करीब आठ लोग छत पर भी बैठे थे. इसी दौरान कुईड़ा गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. छत पर बैठे छह लोग सड़क किनारे फेंके गए, जबकि दो लोग जीप के आगे गिर गए.

इस हादसे में चिनीबाई गांव के रघुनाथपुर टोला निवासी कैरा सिंकू (28) और रामो हैबुरू (30) की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चालक चंद्रमोहन हेम्ब्रम (42) को ओडिशा के चंपुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.

घटना में घायल ग्रामीणों में रघुनाथपुर निवासी जोतिया सिंकू, गोपाल सिंकू, रघुनाथ सिंकू, जोतिया हैबुरू, छोटा महुलदिया निवासी संजू हेस्सा और उनका ढाई वर्षीय पुत्र आर्यन हेस्सा सहित कई अन्य शामिल थे. सभी घायलों को पहले कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.