टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को 9वीं बार संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों को याद किया. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग किसी को 75वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहा है तो कई लोग 76वां स्वंतत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. अगर आप भी इस कंफ्यूजन में हैं तो चलिए हम आपको बताते है कि आज 75वां स्वतंत्रता दिवस है या 76वां स्वतंत्रता दिवस.

ये भी देखें:

तिरंगे के तीनों रंग के क्या हैं मायने, ध्वज के बीच चक्र के इतिहास को जानिये

दरअसल, 14 अगस्त 1947 की रात 00:00 बजे जिसे जीरो आवर भी कहते हैं, ट्रांसफर ऑफ पावर पर लॉर्ड माउन्ट बेटन ने हस्ताक्षर किया और इसी के साथ भारत विश्व के नक्शे पर एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया. ठीक इसकी अगली सुबह यानी 15 अगस्त 1947 को दिल्ली में पहली बार भारत का तिरंगा फहराया गया, तो ये था भारत का पहला स्वतंत्रता दिवस. ठीक उसी तरह देश 15 अगस्त 1948 को स्वतंत्रता दिवस की पहली वर्षगांठ मनाई गयी लेकिन स्वतंत्रता दिवस दूसरा था. इस अनुसार आज 15 अगस्त 2022 को 76वां स्वतंत्रता दिवस हुआ. लेकिन जब हम वर्षगांठ या एनिवर्सरी की बात करते हैं तो 1 वर्ष पूरे होने के बाद पहला वर्षगांठ कहा जाता है. इस अनुसार आज 75वां वर्षगांठ या 75th Anniversary पूरा हुआ. अतः आज 76वां स्वतंत्रता दिवस है और 75वीं वर्षगांठ है. उम्मीद करते हैं इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपका कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा.