टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूं तो देश में कई टॉप Business Management स्कूल्स हैं, जिनका नाम देश-विदेश में विख्यात है, पर झारखंड में एक ऐसा मैनेजमेंट संस्थान है जो देश के कई Business Management स्कूल, यहाँ तक की IIM पर भी भारी पड़ रहा है. यह कॉलेज और कोई नहीं बल्कि XLRI है, जो झारखंड के जमशेदपुर में स्थित है.
1949 में स्थापित, एक्सएलआरआई यानि की जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भारत का सबसे पुराना प्रबंधन संस्थान है. इसे पहले जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना जेसुइट सोसाइटी ने टाटा समूह के सहयोग से की थी और दशकों से, इसने नैतिकता, शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग जगत के साथ मज़बूत जुड़ाव के आधार पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्सएलआरआईn ने विशेष रूप से मानव संसाधन यानि एचआर (HR) और मार्केटिंग के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. XLRI ना सिर्फ बेहतरीन शिक्षा प्रदान करता है बल्कि यहाँ की फैसीलीटीज़ भी काफी उम्दा है. साथ ही संस्थान में पढ़ने वाले फैकलटीज़ भी टॉप क्लास के हैं. साथ ही एक्सएलआरआई का अनूठा परिसर अनुभव निर्बाध शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदान करता है.
कॉलेज में मुख्य रूप से व्यवसाय प्रबंधन यानि बीएम में पीजीडीएम और मानव संसाधन प्रबंधन यानि एचआरएम में पीजीडीएम। एक्सएलआरआई का पाठ्यक्रम नैतिकता, नेतृत्व और स्थिरता पर गहराई से आधारित है. बताते चले कि XLRI का एचआर कार्यक्रम एशिया में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, जो देश-विदेश के शीर्ष भर्तीकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करता है.
XLRI का प्लेसमेंट क्यों है खास :
वहीं XLRI की सबसे खास बात है यहाँ का प्लेसमेंट जो बड़े-बड़े संस्थानों को भी इस मामले में पीछे छोड़ चुकी है. बात करें सत्र 2023–25 के प्लेसमेंट की तो XLRI जमशेदपुर का उच्चतम सीटीसी ₹1.1 सीपीए रहा है. वहीं औसत सीटीसी ₹ 31.08 एलपीए रहा है. साथ ही माध्य CTC ₹ 29 एलपीए का रहा है. बात करे सेक्टर वाइज प्लेसमेंट की तो एक्सलर्स को दिए गए ऑफर में सबसे ज्यादा कंसल्टिंग, आईटीईएस, ई-कॉमर्स, सेल्स एंड मार्केटिंग व जेनरल मैनेजमेंट थे. कंसल्टिंग फर्मों ने 26% उम्मीदवारों को ऑफर दिया, जिनमें मैकेंजी, बीसीजी, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, इनफोसिस, केपीएमजी, ईवाई पार्थेनन, किर्नी, पीडब्ल्यूसी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
वहीं बीएफएसआइ ने 22 % विद्यार्थियों को लॉक किया. गोल्डमैन सैक्स, सिटी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एर्गो, कोटक महिंद्रा बैंक, बार्कलेज, डॉयचे बैंक, एचएसबीसी, मास्टरकार्ड आदि शामिल हैं.
सेल एवं मार्केटिंग (18%): एचयूएल, आईटीसी, नेस्ले, पी एंड जी, एशियन पेंट्स, डाबर, गोदरेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, लोरियल आदि शामिल हैं.
आईटी, ई-कॉमर्स और टेक (15%): अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, फेडेक्स, ओला, मेशो, जोमैटो, वीवो, यूकेजी, जेनपैट आदि शामिल हैं.
जनरल मोटर्स और पीएसयू: आदित्य बिड़ला ग्रुप (एबीजी), कैपजेमिनी, रिलायंस, टीएएस, महिंद्रा, वेदांता, ओएनजीसी, बीपीसीएल, आईओसीएल आदि शामिल हैं.
एचआर रोल्स: अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील, आईटीसी, सन फार्मा, एचयूएल, वेदांता, रिलायंस, एक्सेंचर टीएपी, एयरटेल आदि शामिल हैं.
Recent Comments