दुमका (DUMKA):  गुरुवार को दुमका परिषदन में झामुमो द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में एक तरफ जहां हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में घटित घटना की निंदा की गई वहीं इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता सलाम अंसारी ने कहा कि हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में भाजपा द्वारा किए गए कार्य का झामुमो विरोध करती है.

भाजपा आदिवासियों को लड़ाने की रच रहा है साजिश : प्रवक्ता

बीजेपी के लोग हमेशा से संथाल परगना में एक जगह खोजने के प्रयास में है. यहां के आदिवासियों को लड़ाने की साजिश है. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में सरकारी कार्यक्रम सरकार द्वारा मनाया जाता है और यह कोई पहली बार नहीं बल्कि 2019 से पूर्व भी वहां सरकारी कार्यक्रम किया जाता था. उस समय के सीएम का फोटो भी कार्यक्रम में लगता था झामुमो ने कभी उसका विरोध नहीं किया. आज हमारे सीएम के फोटो को भाजपा द्वारा फाड़ा गया, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा यहां नफरत की बीज बो रहा है. भाजपा आदिवासी सीएम को हटाना चाहती है.

पवित्र भूमि को रणभूमि में बदल दिया गया : झामुमो जिलाध्यक्ष

वही पार्टी जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने कहा की हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में भाजपा द्वारा माहौल बिगड़ने का काम किया गया। वर्तमान सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सीएम का पीए का अवैध हथियार के साथ पकड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोग बड़े उत्साह के साथ भोगनाडीह जाते हैं, वहां पूजा पाठ करते हैं, माल्यार्पण करते हैं, लेकिन उस पवित्र भूमि को रणभूमि में बदल दिया गया.

रिपोर्ट: पंचम झा