टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महेश बाबू उर्फ महेश घट्टामनेनी भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता है. उन्हें तेलुगु सिनेमा में कार्यों के लिए जाना जाता है. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. प्रोडक्शन हाउस का नाम ”जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ” हैं. आज उनका 47वां जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन 1975 में चेन्नई में हुआ था. महेश बाबू का दक्षिण भारत में काफी फैन फॉलोइंग है, लोग उन्हें प्यार से नानी, प्रिंस, नवतारम, सुपरस्टार, यूनिवर्सल स्टार आदि कई नामों से बुलाते है. आप महेश बाबू के कद का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वो सुपरस्टार रजनीकांत के बाद दक्षिण भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता हैं. हम इस स्टोरी में आपको महेश बाबू के जीवन, शिक्षा, फिल्में, अवार्ड, परिवार, शादी, बच्चे, फिल्मी करियर, संपत्ति और उनकी पसंदीदा कारों के बारे में बतायेंगे.

शुरुआती जीवन और उनका परिवार
महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त को मद्रास ( अब चेन्नई ), तामिलनाडु में हुआ था. वों कम्मा जाति से आते है. महेश बाबू के पिता का नाम कृष्णा है जो की प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता है. वहीं, उनकी मां का नाम इंदिरा देवी है और उनकी सौतेली मां का नाम विजया निर्मला हैं. आपको बता दें कि अभिनेता नरेश उनके सौतेले भाई हैं. महेश के दो भाई और तीन बहन हैं.  रमेश बाबू (बड़ा) और नरेश (सौतेला भाई, बड़ा), और 3 बहनें, पद्मावती (बड़ी), मंजुला (बड़ी) और प्रियदर्शिनी (छोटी) है.

महेश की शिक्षा
महेश बाबू ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से की. जिसके बाद महेश ने बैचलर ऑफ कॉमर्स करने के लिए चेन्नई के लोयोला कॉलेज में दाखिला लिया. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अभिनय का कोर्स किया.

ये भी देखें: 

राजनीति की नेत्री सुषमा के प्रेम के कौशल में भी थी स्वराज की भावना, तीसरी बरसी पर पढ़िये इमोशनल स्टोरी

महेश बाबू की पत्नी और बच्चे 
महेश बाबू की शादी साल 2005 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar ) बाबू है. दोनों ने लव मैरिज किया था. दोनों को वामसी की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया था लगभग 4 साल रिलेशनसिप में रहने के बाद उन्होंने साल 2005 में शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा, गौतम कृष्ण है जिसका जन्म 31 अगस्त 2006 को हुआ. वहीं, उनकी एक बेटी सितारा है जो 20 जुलाई 2012 को पैदा हुई थी. 

महेश बाबू की संपत्ति
महेश बाबू भारतीय फिल्म जगत का जाना माना नाम हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता की कुल संपत्ति 150 करोड़ के करीब है. आपको बता दें कि महेश बाबू प्रति फिल्म 20 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 4 से 6 करोड़ चार्ज करते हैं. वो अभी तक कई बड़े ब्रांडों का प्रचार कर चुके है, जिसमें Closeup, Thumbsup, Santoor , BYJU’S समेत कई नाम शामिल हैं.

महेश बाबू की महंगी कार
वैनिटी वैन (6 से 9 करोड़ रुपये)
बीएमडब्ल्यू 730 एलडी (1.31 करोड़ रुपये)
मर्सिडीज जीएल क्लास 450 (1.11 करोड़ रुपये)

इसके अलावा भी इनके पास कई और कार का कलेक्शन है. महेश बाबू ने अपना फिल्मी करियर काफी छोटे उम्र में ही शुरु कर दिया था. उनके फैंस आज उनका बर्थडे काफी धूमधाम से मनायेंगे.