टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के खूंटी के SDM सैयद रियाज अहमद को बीते दिन यौन उत्पीड़न के एक मामले में जेल भेज दिया गया है. उनकी चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ के सक्ति में SDM रेना जमील को लेकर भी बातें हो रही हैं. खूबसूरत और तेज-तर्रार इस IAS अधिकारी का संबंध भी झारखंड से ही है. हम इस खबर में जानेंगे कि रियाज अहमद से रेना का क्या कनेक्शन है और IAS बनने में उनकी पारिवरिक स्थितियां कितनी सहायक रही हैं.

 

 जामिया में हुई रियाज़ से मुलाकात

नासिक, महाराष्ट्र के रहने वाले रियाज अहमद ने बहुत ज्यादा आर्थिक दिक्कतों का सामना किया है. इसमें उनके तीसरी पास पिता और 7वीं पास मां का बड़ा योगदान है. ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएट करने के बाद इनकी पहली नौकरी महाराष्ट्र में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पद पर हुई. UPSC की तैयारी के लिए वह जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आईएएस अकादमी पहुंचे. यहीं उनकी मुलाकात रेना जमील से होती है.  दोनों में दोस्ती हुई. प्यार कब हुआ पता नहीं, लेकिन दोनों ने पहले UPSC की जमकर तैयारी की और 2018 में रियाज अहमद को 261वीं रैंक तो रेना जमील को यूपीएसपी में 380वीं रैंक हासिल हुई. और आईएएस बनने के बाद घर परिवार की मर्जी से दोनों ने शादी कर ली.

रेना के संघर्ष की कहानी

कई कठिनाइयों को परास्त करते हुए IAS अफसर बनने वाली रेना जमील धनबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता एक मैक्निक तो आठवीं पास मां गृहिणी. घर में उन्हें लगाकर चार बच्चे. लेकिन इस मां-बाप ने बच्चों को पढ़ाया और बच्चों ने भी उनके सपने को पूरा किया. रेना ने उर्दू में आठवीं करने के बाद सरकारी स्कूल से पढ़ाई की. एमए करने के दौरान ये भी फॉरेस्ट सर्विस में जाना चाहती थीं, लेकिन बड़े भाई ने IAS बनने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें:

झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी गए जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

आईआईएस में भी हो चुका चयन

2016 में पहली बार सिविल सेवा परीक्षा दी और 882वीं रैंक हासिल किया. उनका चयन इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस में हो गया और उन्होंने आईआईएस सेवा को ज्वाइन कर ली. 2017 में दूसरी बार परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गईं. अब नौकरी से छुट्टी ली और पूरा समय UPSC पर फोकस कर दिया. 2018 में आखिर कामयाबी मिल ही गई. साल 2019 में रेना की पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रेनी के तौर पर हुई. इसके बाद वो रायगढ़ के सारंगढ में एसडीएम बनीं. उन्हें अगली पोस्ट‍िंग सक्त‍ि में एसडीएम के तौर पर मिली. रेना के बड़े भाई आईआरएस अध‍िकारी हैं और उनके छोटे भाई प्रसार भारती में इंजीनियर हैं, जबकि उनकी छोटी बहन भी बीएड कर रही हैं.