टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड के साहेबगंज जिला इन दिनों सुर्खियों में कुछ अलग वजह से है. दरअसल, कीर्तिनिया के पास मौजूद बेलभद्री पहाड़ से लाल रंग का पानी निकल रहा है . जो खून की तरह दिखता है. भारी बारिश के चलते जिले में काफी पानी जमा हुआ है. लेकिन, बेलभद्री पहाड़ निकल रहा लाल रंग का पानी लोगों के लिए कौतूहल का केन्द्र बना हुआ है. तरह-तरह की बाते और तरहत के सवाल लोगों के जहन में उठ रहें है. इस पानी को देखने के लिए आस-पास के हजारों की संख्या में बेलभद्री पहाड़ लोग पहुंच रहें हैं.
देवीय प्रकोप !
बेलभद्री पहाड़ से लाल खून की तरह निकल रहे पानी को लोग देवीय प्रकोप मान रहें है. कोई इस अपशकुन की काली छाया या अनहोनी की आशंका बता रहे हैं. वही, कोई इसे प्रकृति का प्रकोप की चेतावनी समझ रहें है . हालांकि, कई लोग इसे प्रकृति की नैमत औऱ कुदरत का करिश्मा भी बता रहें हैं. बेलभद्री पहाड़ में काफी संख्या में सैलानी भी इस प्रकृति के इस चम्तकार को देखने पहुंच रहें है. सभी के अपने-अपने मत औऱ अपने-अपने तर्क हैं. फिलहाल ये अभी काफी सुर्खियों का केन्द्र बना हुआ है औऱ लगों को हुजूम यहां दूर-दूर से पहुंच रहा है.
भूगर्भीय हलचल का नतीजा
पहाड़ से निकल रहे लाल पानी के संबंध में भूगर्भशास्त्रियों ने भी अपनी बात रखी. उनकी नजर में पहाड़ से निकल रहा लाल पानी भीगर्भीय हलचल का परिणाम है. उनका तर्क ये है कि इस इलाके में मोरोम का भंडार है , जिसे ललगुटुवा भी कहा जता है , जो देखने से ही लाल होता है . इसमे पानी के मिलने से लाल हो जाता है . इसे लैब में जांच के बाद ही पूरी तस्वीर सामने आयेगी.
झारखंड के साहेबगंज का इलाका पत्थरों के लिए सदियों से जाना जाता रहा है. यहां के बेशकीमती खनीज और मूल्यवान रत्न के लिए लंबे समय से चर्चित रहा है. यह इलाका काला हीरा और बेसाल्ट पत्थर के लिए भी मशहूर है. जिसकी मांग काफी है औऱ लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. वैसे झारखंड की राजमहल पहाड़ी श्रृंखला हिमालय से भी पुरानी मानी जाती है. भूगर्भशास्त्रियों को इस पहाड़ में कई तरह की निशानियां और हैरतअंगेज तथ्य मिले हैं. जो इसके प्राचीनता की पहचान दिलाती है. बेलभद्री पहाड़ भी काफी पुराना है और अपने रहस्यों के लिए चर्चित रहा है. अभी जो खून की तरह लाल पानी निकल रहा है. पहली नजर में यहां लाल पत्थरों के पानी में मिलने से ही इसका रंग खून की तरह हो जाना माना जा रहा है. खैर इसकी जांच के बाद ही असलियत सामने आयेगी, कि आखिर लाल पानी क्यों निकल रहा है.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
Recent Comments