गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल में धनबाद एसीबी की टीम ने LRDC के लिपिक को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि यह कार्रवाई जमीन से जुड़े एक विवाद के निपटारे से जुड़ी है. इलाही मियां नामक व्यक्ति ने जमीन म्यूटेशन और विवाद निपटारे के लिए क्लर्क ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
इलाही द्वारा कई बार क्लर्क को अपनी असमर्थता बताई. इसके बावजूद क्लर्क ने इलाही मियां की एक भी बात नहीं सुनी. इसके बाद इलाही मियां ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की तो, एसीबी की टीम ने इसकी सत्यता की जांच की और शुक्रवार को इस पर कार्रवाई की. इस दौरान इलाही मियां ने क्लर्क को ₹10000 नकद दिए, जिसके बाद एसीबी की टीम ने संजय भारती नामक क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सूत्रों के अनुसार धनबाद की एसीबी टीम इस क्लर्क के घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
रिपोर्ट-दिनेश
Recent Comments