जमशेदपुर(Jamshedpur) : गोलमुरी क्षेत्र में महिलाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद खुश होकर एक भव्य सिंदूर यात्रा निकाली, जो जोगर्स पार्क से शुरू होकर शहीद स्थल तक पहुँची. बता दे इस यात्रा में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं.वही सभी महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
भारत की महिलाएं जरूरत पड़ने पर वे लक्ष्मीबाई बनकर देश की रक्षा के लिए हथियार उठा सकती है
शहीद स्थल पर पहुँचकर सभी महिलाओं ने देश के शहीदों को नमन किया. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की खुशी में निकल जहां महिलाओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो देश के लिए काम किया है,ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रधानमंत्री ने महिलाओ को सम्मान देने का काम किया है.साथ भी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा, "यह यात्रा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के प्रतीक के रूप में निकाली गई है. पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि भारत की महिलाएं केवल रसोई तक सीमित नहीं हैं; जरूरत पड़ने पर वे लक्ष्मीबाई बनकर देश की रक्षा के लिए हथियार उठा सकती हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सेना के जवानों ने इस ऑपरेशन को सफल किया उन सभी जवानों के सम्मान मे यह यात्रा निकाली गईं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments