टीएनपी डेस्क: जब दो बच्चों की मां तीन बच्चों के पिता के साथ फरार हो जाए तो इसे क्या कहेंगे- प्यार या पागलपन. यह चौंकाने वाला मामला हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना के बनहा गांव का है, जहां दो बच्चों की मां अपने घर-परिवार को छोड़कर तीन बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई. घटना के बाद महिला के पति ने कटकमदाग थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि महिला घर से पैसे, जेवरात और बच्चों को साथ लेकर गांव के ही मनोज मालाकार के साथ भाग गई. पति उस वक्त गिरिडीह में थे. घटना की सूचना मिलने पर पति ने पत्नी के फोन पर बात की तो उसने प्रेमी के साथ रहने की बात कही.

महिला के पति ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोप है मनोज मालाकार दो साल से उसके घर आ जा रहा था. मनोज मालाकार की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने महिला को नहीं भगाया, वह खुद उसके साथ भागी है. इधर, सूचना के बाद कटकमदाग पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाना लायी. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.