मोतिहारी(MOTIHARI): स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है क्योंकि यहां बच्चे अच्छी बातें सीखने आते  है, और टीचर से ज्ञान लेने आते है, जहां क्लास की पढ़ाई के बाद जीवन में कैसे व्यवहार करना चाहिए ये शिष्चाचार सिखाते है,लेकिन बिहार के कुछ से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो काफी भयावह होती है. जहां बच्चों के सामने स्कूल में कभी शिक्षक एक दूसरे से भिड़ जाते हैं तो वही कई बार स्कूल परिसर को ही युद्ध का मैदान बना देते है. स्कूल में जहां शांति से बच्चे पढ़ाई करते है, वहां अब दंबग टीचर खून ख़राबा कर रहे है.ऐसे में छोटे बच्चों पर इसका कैसा असर पड़ेंगा ये आप अच्छी तरीके से समझ सकते है.

युद्ध का मैदान बना बिहार का ये स्कूल

एक ऐसा ही मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है, जहां प्रधान अध्यापक और सहायक शिक्षक ने स्कूल को ही रणक्षेत्र बना दिया.शांति का पाठ पढ़ाने वाले बिहार के शिक्षक तो अब दंगा और खून खराबा करने पर उतारू हो चुके है. ऐसा हम नहीं कह रहे है. बल्की ऐसा मोतिहारी की तस्वीरें कह रही है. जहां हेड मास्टर और उसके बेटे पर लाठी डंडे से इतना मारा गया कि वे लहू लूहान होकर मैदान में बेसुध होकर गिर पड़े. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूरा मामला हरसिद्धि के पैठानपट्टी  मिडिल स्कूल (उर्दू) की है. जहां जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.जहां एक की स्थिति गंभीर है. मिली जानकारी के मुताबिक सहायक शिक्षक पूर्व में भी राजनीतिक द्ववेश से प्रभावित होकर हेडमास्टर का शोषण कर रहा था.यह मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी मिडिया स्कूल के हेडमास्टर पवन कुमार पासवान एवं सहायक शिक्षक शंकर पासवान से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.