रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी की कार्रवाई दिन-प्रतिदिन और तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में ईडी ने बीते गुरुवार मनरेगा घोटाले मामले में आरोपी पूजा सिंघल की कई संपत्ति को जब्त कर लिया है. इन संपत्ति में प्लस अस्पताल, प्लस डाइगोंस्टिक सेंटर और दो रांची के प्लाट शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 82.77 करोड़ बताई जा रही है. लेकिन इन सभी के बीच आपको ये जानना जरूरी है कि पूजा अवैध कमाई को सफेद कैसे करती थी. दरअसल, इतने बड़े अमाउंट को सफेद करना भी अपने आप में एक रहस्य है. जो आपको जानना जरूरी है.
मनरेगा घोटाले में करीब 18 करोड़ की हुई थी उगाही
बता दें कि पूजा सिघंल महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी निकाली थीं और अधिकारी बन गई. वहीं, इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पदों में रहते हुए कई बेहतरीन काम किए. लेकिन जैसे ही पूजा सिंघल ने खूंटी जिला उपायुक्त का पद संभाला, वैसे ही उन पर मनरेगा स्कीम में 18 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का मामला सामने आया और इसके बाद पूजा की परत खुलती गई और आज जेल की हवा काट रही हैं. हालांकि, आपको बता दें कि पूजा को बालू, गिट्टी और छरी से भी पैसे मिलते थें.
ऐसे करती थी काले पैसे को सफेद
दरअसल, पूजा सिंघल ने साल 2011 में अभिषेक झा से दूसरी शादी की. जिसके बाद पूजा और अभिषेक ने मिलकर प्लस अस्पताल का निर्माण कराया. मिली जानकारी के अनुसार प्लस अस्पताल बनने के दौरान पूजा सिंघल के कैश पैसों से लेनदेन किया गया और उसे सफेद किया गया. इस दौरान पैसों के ट्रांसफर के लिए अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया. और करोड़ों रुपये को सफेद किया गया. इसके अलावा भी पूजा सिंघल ने पति के साथ मिलकर कई और कामों में काले पैसे का इस्तेमाल कर सफेद किया.
पैसों का मैनेजमेंट देखते हैं पति अभिषेक
अभिषेक झा पूजा सिंघल का दूसरा पति है और सारे पैसों का मैनेजमेंट वही देखता है. बता दें अभिषेक ईडी द्वारा जब्त सुपर स्पेंशलियटी हॉस्पिटल प्लस के एमडी हैं. ईडी के मुताबिक अभिषेक झा ही पूजा सिंघल के काले धन को व्हाइट बनाता है. इनका सारा पैसा मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं. फिलहाल अभिषेक झा पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, वो कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. पूजा के इस अवैध कमाई में उसका पति अभिषेक भी बराबर का हिस्सेदार रहा. काले पैसों को सफेद बनाना और मार्केट में इन्वेस्ट करना ये सब मैनेजमेंट अभिषेक ही देखते थे. फिलहाल अभिषेक बाहर है पूजा हॉटवार जेल में है. ईडी लगातार उनकई अवैध तरीके से कमाई गई संपत्तियों पर चाबुक चला रही. एक होनहार आईएएस ऑफिसर से एक भ्रष्ट आईएएस ऑफिसर की कहानी बहुत कुछ सिखाती है. AC वाले दफ्तर से हॉटवार तक पूजा का सफर अन्य अधिकारियों के लिए भी एक सीख बन चुका है.
Recent Comments