टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शादी से महज चार दिन पहले अपने प्रेमी संग युवती फरार हो गई. मगर अफसोस कि वो भी दगाबाज निकला. इधर, अब जिससे शादी होनी थी उसने भी नाता तोड़ते हुए शादी से मना कर दिया है. आपको बताते चलें कि यह पूरा वाक्या हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र का है. यहां शादी से पूर्व युवती प्रेमी संग फरार हो गयी. इसके बाद मामला थाने में गया तो पुलिस के डर से जिसके साथ भागी थी वह भी छोड़कर कहीं और फरार हो गया. दवाब में जब लौटी तो प्रेमी भी भाग खड़ा हुआ. इधर होने वाले दूल्हे ने भी शादी से इंकार कर दिया. साथ ही लड़की के पिता भी बेटी को अपनाने से मना कर रहे हैं. फिलहाल युवती चौपारण पुलिस के कस्टडी में है. अब युवती थाने में बैठी अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद कर रही है.

जानकारी के अनुसार, युवती अपने खानदान की इकलौती संतान है और उसका विवाह कोडरमा जिले के चंदवारा से तय था. आज रविवार को उसकी हाथों में मेहंदी लगने वाली थी और 15 मई को बारात आनी थी. बताया जाता है कि युवती पिपराही से जगदीशपुर रिश्तेदार के घर शादी समारोह में आई थी. मौका मिलते ही प्रेमी संग भाग गई. सूचना मिलने पर पिता ने चौपारण थाने में आवेदन देकर पिपराही, चंदवारा गांव के ही रोहित कुमार व उनके घरवालों पर बहला फुसला कर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया. पुलिस के दवाब में प्रेमी रोहित युवती को अपने घर छोड़कर फरार हो गया. अपने घर पहुंची युवती को पिता ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया. पिता के इनकार और प्रेमी के भाग जाने के बाद युवती चौपारण थाना पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई कि वह सिर्फ अपने प्रेमी रोहित के साथ ही शादी करना चाहती है. उधर, इस पूरे घटनाक्रम से आहत होकर जिस युवक से युवती का विवाह तय था, उसने भी अब शादी से इंकार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार प्रेमी की तलाश में जुटी है.