रांची (RANCHI): जिंदगी एक नेमत कही जाती है, लेकिन इसे हमने मोटर-गाड़ी और बाइक की रफ्तार समझ लिया है। लेकिन सुरक्षा को लेकर इतनी तापरवाही बरती जा रही है कि मौत सामने नाचती हुई मिलती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है. भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020 नामक एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुईं. वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सड़क हादसे में 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है. इधर, झारखंड में वर्ष 2017 में 40 मौतें हुई थी. जबकि वर्ष 2018 में 72, वर्ष 2019 में 93, वर्ष 2020 में 119 और वर्ष 2021 में 132 मौतें सड़क हादसे में हुई हैं. इम इस खबर में बताएंगे कि रांची में ट्रैफिक नियमों की कितनी अवहेलना की जाती है. इसके विरुद्ध प्रशासन अभियान भी चलाता है.
7 करोड़ की हुई वसूली
रांची ट्रैफिक पुलिस की मानें तो 1 जनवरी 2022 से लेकर 15 सितंबर 2022 तक अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाए गए और ट्रैफिक नियामों की अवहेलना करने के आरोप में 54554 लोगों के चालान काटे गए है. जिनसे 70829801 रुपए की वसूली की गई है.
इन मामलों में मिला दोष
अक्सर बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाते हैं. कार में बेल्ट का उपयोग नाममात्र है. ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलता लोगों के पास. पुलिस ने 2244 बाइक सवार बिना ड्राइविंग लाइसेंस पकड़े गए. इनसे 60 लाख रुपए दंड वसूले गए. वहीं 700 ऑटो चालकों के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव नहीं मिले. 10 लाख से अधिक का फाइन इन्हें चुकाना पड़ा है. इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट जंप, बिना सीट बेल्ट को लेकर भी हजारों लोगों शुल्क दंड भुगतना पड़ा है.
जानिये किस माह मे कितना वसूला
जनवरी में 7739 लोगों के चालान काटे गए , 11517850 जुर्माना वसूला गया. इसी प्रकार फरवरी में 897 लोगों के चालान कटे,जुर्माना राशि 11806000, मार्च में 6014 चालान ,जुर्माना 6781500 रु, अप्रैल में 6180 चालान ,जुर्माना 6932450 रु, मई में 4433 चालान,जुर्माना5261000 रु, जून में 5265 चालान, जुर्माना 6753101 रु, जुलाई में 5916 चालान,जुर्माना 7768800 रु, अगस्त में 6017 चालान, जुर्माना 8076650 रु वसूले गए. इधर, 15 सितम्बर तक 4023 लोगों के चालान काटे गए, जुर्माना की राशि 5932450 पुलिस ने वसूले.
.
Recent Comments