धनबाद (DHANBAD) कतरास के मूल निवासी राकेश जैन का पुत्र समर्पण जैन ने अंडर 16 राष्ट्रीय साइक्लिंग (MTB) में 2 गोल्ड मेडल जीत कर धनबाद का नाम रौशन किया है. अभी उनका परिवार कर्नाटक में रहता है. बता दें कि पिछले साल उन्होंने अंडर 14 में भी समर्पण ने दो गोल्ड जीता था. इनकी इस उपलब्धि पर परिवार वाले गदगद है. वहीं परिवार वालों की अभिलाषा है कि समर्पण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले और जीत हासिल करें. परिवार वाले उन्हें आगे बढने में पूरी मदद कर रहे है और आशा करते हा कि समर्पण अपने देश का नाम रौशन करे.

धनबाद के खिलाड़ियों को तरासने की जरुरत 

बता दें की धनबाद में अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन यहां संसाधनों की कमी जरूर है. साथ ही यहां के खिलाड़ीयों को कोई बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है. यही कारण वजह है कि वह पिछड़ जाते हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बावजूद मजदूरी करते मिलेगा या फिर सब्जी बेचते दिख जाएगा.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो चीफ ,धनबाद