टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वर्ल्डकप के अगले मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. भारत अपने पिछले दोनों मुकाबले में बुरी तरह हारा है. पहले पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया उसके बाद न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. अफगानिस्तान की बात करें तो अफगानिस्तान ने अपने शुरुआती मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया. उसके बाद उसे पाकिस्तान के हाथों एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बीते दिन खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से हर दिया. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हालत में हराना होगा. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो गया है.

वहीं बीते दिन नामीबिया को हराकर पाकिस्तान वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला टीम है. वहीं ग्रुप 1 से इंगलैंड पहले ही सेमी फाइनल में पहुंच चुका है. वर्ल्डकप में अब सिर्फ दो सेमीफाइनलिस्ट के लिए मुकाबला बचा है.