गिरिडीह(GIRIDIH): जिले के डुमरी प्रखंड के लोहडीह के रहने वाले विक्की ठाकुर ने तीन दिवसीय सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता सिल्वर मेडलजीतकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. विक्की ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ग्रीको रोमन 87 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया के आदित्यपुर काम्प्लेक्स में 31 नवंबर से 2 अक्टूबर तक किया गया था. मेडल जीतने के बाद विक्की को पारसनाथ स्टेशन पर गिरिडीह के कार्यकारी जिला परिषद अध्यक्ष सह गिरिडीह जिला कुश्ती संध के अध्यक्ष राकेश महतो, कार्यकारी डुमरी प्रमुख यशोदा देवी सहित विक्की के परिजनों ने भव्य स्वागत करते हुए हौसला बधाई दिया. बता दें कि विक्की ने 2019 में भी जिला के लिए ब्रोंज मेडल प्राप्त किया था. इस दौरान कुश्ती संध के उपाध्यक्ष नारायण महतो, सचिव युगल किशोर महतो, सूरज कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, नितीश जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह
Recent Comments