टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वर्ल्डकप के अपने करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. मैच की शुरुआत में भारतीय टीम फिर से टॉस हार चुकी थी. जिससे फैंस को लगने लगा कि इस मैच में भी भारत कहीं हार ना जाए. पर हुआ कुछ अलग. रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अफगानिस्तान गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. दोनो ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 74 रनों की पारी खेली तो वहीं राहुल ने 69 रन बनाए. बची खुची कसर ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी. हार्दिक ने 13 गेंदों पर 35 रन तो पंत ने 13 गेंदों पर 27 रन बना डाले. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इस वर्ल्डकप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने 210 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में मात्र 144 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम को अगर वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अब उम्मीद करना होगा कि अफगानिस्तान न्यूज़ीलैंड को हरा दे. फिर भारतीय टीम को स्कॉटलैंड और नामीबिया को एक बड़े अंतर से हराना होगा. खैर आगे जो भी हो, लेकिन भारतीय टीम ने इस मैच से अपनी वापसी का एलन कर दिया है.