टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और अफगानिस्तान के मैच के बाद जब मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा प्रेजेंटेशन के लिए पहुंचे तो उनसे राहुल द्रविड के कोच बनने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब बेहद ही रोमांचक था. रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड के कोच बनने के बारे में अपने ही अंदाज में कहा कि हां, क्या इसकी घोषणा हो गई? हां, हम लोग तो मैच खेल रहे थे, तो हमें इसके बारे में पता नहीं चला. उनको इसके लिए बधाई, उनका टीम इंडिया में दूसरे रोल में फिर से स्वागत है. उन्होंने आगे राहुल द्रविड को बधाई देते हुए कहा कि वह क्रिकेट के दिग्गज हैं उनके साथ काम करना टीम के लिए बहुत अच्छा होगा.

बता दें कि भारत अफगानिस्तान के बीच चल रहे मैच के दौरान ही बीसीसीआई ने राहुल द्रविड को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त करने की घोषणा की. जिसके बाद से ही राहुल द्रविड को बधाइयां मिल रही है. राहुल द्रविड मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री की जगह लेंगे.