टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  टी-20 वर्ल्डकप के अगले मुकाबले में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए स्कॉटलैंड को एक बहुत बड़े अंतर से हराना होगा. उसके बाद उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना एक मुकाबला हार जाए. पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म में लौटना टीम के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी है. वहीं गेंदबाजी में अश्विन के लौट आने से मजबूती मिली है. मगर, स्कॉटलैंड की प्रदर्शन की बात करें तो पिछले मैच में स्कॉटलैंड को हराने में न्यूजीलैंड के पसीने छूट चुके थे. इसे देख कर भारत के लिए स्कॉटलैंड को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है. टीम की बात करें तो भारतीय टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव की संभावना नहीं है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.