टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वेस्टइंडीज के ऑलराउन्ड क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से दुखी होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी. श्रीलंका से हारने के बाद वेस्ट इंडीज का इस बार भी सेमी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. बता दें कि वेस्टइंडीज मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है.
ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे. ब्रावो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद फेसबुक लाइव कर रहे थे. इस लाइव शो में उनके साथ पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और कमेंटेटर एलेक्स जॉर्डन भी थे. उनके साथ बातचीत के दौरान ब्रावो ने अपने संन्यास की पुष्टि की. ब्रावो ने कहा कि अब समय आ गया है. मेरा करियर बहुत अच्छा रहा. 18 साल तक वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए, मैंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे. पर अब जब मैं पीछे मुड़कर इसे देखता हूं तो मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभार जताता हूं. अपने करियर में तीन आईसीसी खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहना बड़ी उपलब्धि रही.
Recent Comments