टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्डकप के बेहद ही महत्वपूर्ण मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम को रनरेट में सुधार के लिए स्कॉटलैंड को 6 ओवर के अंदर हराना था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पहली बार विराट कोहली ने इस वर्ल्डकप में टॉस जीता. टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और स्कॉटलैंड की टीम मात्र 85 रन ही बना सकी. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 19 गेंदों में ही 50 रन जड़ डाले वहीं रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. अंत में सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर इस मैच को जीत लिया. शानदार गेंदबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सबकी नजरें अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड पर टिकी

भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत कर रनरेट में तो सुधार कर लिया है लेकिन अभी सेमीफाइनल में पहुंचने का राह इतना आसान नहीं है. अब भारतीय टीम की नजर अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के मैच पर टिकी है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मनाना होगा कि न्यूज़ीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे. उसके बाद भारतीय टीम को सिर्फ नामीबिया को हराना होगा. मगर, यदि न्यूज़ीलैंड जीत गया तो फिर न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और भारतीय टीम का सपना सेमीफाइनल में पहुंचने का टूट जाएगा.