रांची(RANCHI): भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले सीरीज का एक टी-20 मुकाबला रांची में होने वाला है. इस मैच को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच की टिकटों की बिक्री 12 तारीख से शुरू हो जाएगी. बता दें कि काफी लंबे समय के बाद भारत में कोई सीरीज खेला जा रहा है. कोरोना के कारण क्रिकेट का आयोजन कैन्सल कर दिया गया था. इस मैच की तैयारियों का जायजा लेने बीसीसीआई और न्यूज़ीलैंड की पांच सदस्यीय टीम रांची पहुंची. टीम ने स्टेडियम का मुआयना किया. उन्होंने स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं की तारीफ़ की और कोरोना के नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया.
रांची टी-20 मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री 12 से, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 19 नवंबर को होगा मुकाबला

Recent Comments