टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 वर्ल्डकप में आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास रहने वाला है. आज बेहद ही अहम मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड के साथ होगा. अगर अफगानिस्तान जीतता है तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार रहेगी मगर न्यूज़ीलैंड अगर जीत जाती है तो न्यूज़ीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और भारतीय टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है. स्पिनर राशिद ख़ान की गेंदबाजी इस टीम का सबसे मजबूत पक्ष है. बल्लेबाजी में टीम थोड़ी पिछड़ती हुई नजर जरूर आती है. वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो स्कॉटलैंड के खिलाफ जिस तरह यह टीम हारते-हारते बची है उससे टीम को सीखने को मिला होगा और वो गलती ये दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगे. कप्तान केन विलियम्सन के अनुभव का इस टीम को बहुत फायदा मिलेगा. इन सब के बावजूद आज सबसे ज्यादा हार की कामना किसी टीम का किया जाएगा तो वह न्यूज़ीलैंड की टीम का ही होगा. भारतीय फैंस तो बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीत जाए ताकि भजरतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाए.
टी-20 वर्ल्डकप: अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला आज, भारतीय फैंस की नजरें अफगानिस्तान के जीत पर टिकी

Recent Comments