टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 वर्ल्डकप के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला नामीबिया से होगा. दोनों ही टीमें वर्ल्डकप के सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो चुकी हैं. इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपने शुरुआत के दो मुकाबले में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने जहां भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया तो वहीं न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि, इन दोनों हार के बाद भारतीय टीम ने वापसी की और अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराया. मगर टीम को वापसी करने में देर हो गई. वहीं नामीबिया की बात करें तो इस टीम को भले ही सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है लेकिन इसने दूसरे टीमों के पसीने छुड़ा रखे हैं. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि नामीबिया के खिलाफ जीत से अपनी विदाई ले.
न्यूज़ीलैंड ने भारत के मंसूबे पर फेरा पानी
बीते दिन खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की भारतीय टीम के मंसूबे पर पानी फेर दिया. भारत वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकता था जब अफगानिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड की टीम को हरा देता. पर हुआ बिल्कुल इसके उल्टा, न्यूज़ीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Recent Comments