टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 वर्ल्डकप अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं. इसके साथ ही अब नॉक आउट स्टेज शुरू हो चुका है. वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड पहुंच चुके हैं. पहले सेमीफाइनल में इंगलैंड और न्यूज़ीलैंड  की टीमें आमने-सामने होंगी.  इंगलैंड जहां अपने ग्रुप में पहले स्थान पर था तो वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर थी. दोनों ही टीमों ने अपने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जहां इंगलैंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है तो वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम विलियम्सन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इन दोनों टीमों के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.  

न्यूज़ीलैंड वर्ल्डकप की हार का बदला लेना चाहेगा

2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को न्यूज़ीलैंड अभी तक नहीं भुला होगा. इस मुकाबले में आईसीसी के खराब नियमों की वजह से न्यूज़ीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को जीतकर ही इंगलैंड विश्वकप विजेता बना था. न्यूज़ीलैंड की टीम इस हार का बदला जरूर लेना चाहेंगे. हालांकि, इंगलैंड को हराना न्यूज़ीलैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है. अब देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचती है.