टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते दिन वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में इंगलैंड को हरा दिया. 2019 वर्ल्डकप के फाइनल में मिले हार का बदला न्यूज़ीलैंड ने इस जीत के साथ ले लिया है. इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुका है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला न्यूज़ीलैंड के लिए सही साबित हुआ. हालांकि, इंगलैंड की टीम 20 ओवेरों में 166 रनों का स्कोर बना खड़ा कर लिया. 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. लगातार न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौटने लगे. ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड इस मैच को हारने वाला है. तभी जिम्मी निशाम की तूफ़ानी पारी ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल में पहुंचा दिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से निशाम ने 11 गेंदों पर 27 रनों की बहुत ही उपयोगी पारी खेली. वहीं डरटीएल मिशेल ने 72 रनों की पारी खेली. अब न्यूज़ीलैंड का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच के विजेता के साथ होगा.
Recent Comments