टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में बस कुछ ही दिन बचे हैं. फाइनल में पहुंचने की दौड़ में आज वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान जहां इस वर्ल्डकप में अब तक एक भी मुकाबले में नहीं हारा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जबरदस्त फॉर्म में हैं तो वहीं गेंदबाजी में शाहीन आफरीदी ने विपक्षी बल्लेबाजों के नांक में दम कर रखा है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श काफी अच्छे फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम का पूरा दारोमदार इन तीन बल्लेबाजों पर टिका है. गेंदबाजी की बात करें तो मिशेल स्टार्क काभी भी बाजी पलटने के तैयार रहते हैं. इन दोनों ही टीमों के फॉर्म से इस सेमीफाइनल मुकाबले को बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है.