टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुकी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए थोड़ा गलत साबित हुआ. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को एक बहुत ही अच्छी शुरुआत दी. बाबर आजम और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. उसके बाद रिजवान ने फखर जमान के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की. इसके कारण पाकिस्तान ने 20 ओवेरों में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद रिजवान ने 67 और फखर जमान ने 55 रनों की पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बहुत खराब शुरुआत रही. अपनी पहली ही गेंद पर आरोन फिंच शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए. पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये रही की डेविड वॉर्नर जब तक क्रीस पर रहे तब तक टीम का स्कोरींग रेट कम नहीं होने दिया. हालांकि, उनके आउट होने के बाद मानो आइस लगा की अब ये मैच पाकिस्तान की झोली में जा चुका है. मग, मार्कस स्टॉइनिस और मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला.
हैट्रिक छक्का लगाकर दिलाई जीत
स्टॉइनिस और वेड अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन फिर भी रिक्वायर्ड रन रेट काफी ज्यादा हो चुका था. 18 वें ओवर के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 155 रन था और जीत के लिए अंतिम दो ओवेरों में 22 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहीन अफरीदी. उन्होंने अपने शुरुआती 3 गेंदों में मात्र 5 रन ही दिए. तभी उनकी बुरी किस्मत शुरू हो गई. वेड ने अफरीदी के आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया. अब वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा.
Recent Comments