टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए टेस्ट टीम का एलान किया जा चुका है. इस टीम में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, पंत, बुमराह और शमी को शामिल नहीं किया है. वहीं विराट कोहली सिर्फ पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई की ओर से सीनियर खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने का कोई कारण नहीं बताया है. हालांकि, माना जा रहा है कि इन सभी को लगातार मैचों से थकावट को देखते हुए आराम दिया गया है. पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कमान अजिंक्या रहाणे के जिम्मे दी गई है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान की भूमिका में होंगे.

दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली करेंगे टीम को लीड

वहीं दूसरे टेस्ट से विराट कोहली टीम में शामिल होंगे और टीम की अगुवाई करेंगे. रोहित शर्मा की नामौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के कंधों पर होगी. वहीं कोहली की जगह शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में से से किसी को जगह दी जा सकती है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी शार्दूल ठाकुर को दी गई है. बीसीसीआई के द्वारा जारी लिस्ट में अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान शाहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर.आश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशान्त शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल हैं.