टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. वर्ल्डकप में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो सेमीफाइनल में इस टीम ने पाकिस्तान को एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई है. डेविड वॉर्नर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फाइनल का पूरा दारोमदार वॉर्नर के ही कंधे पर होगा. वहीं पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो आरोन फिंच भी अच्छे फॉर्म में हैं. मिडल ऑर्डर की कमान मिशेल मार्श ने संभाल रखी है. स्टीव स्मिथ का फॉर्म टीम के लिए जरूर चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं गेंदबाजी की बात करें मिशेल स्टार्क किसी भी समय मैच पलटने का दम रखते हैं.

न्यूज़ीलैंड की बात करें तो केन विलियम्सन की कप्तानी में ये टीम कमाल कर रही है. आईसीसी के पिछले सभी बड़े टूर्नामेंट में ये टीम फाइनल में पहुंची हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की विजेता भी रही है. टीम की सबसे बड़ी ताकत इसकी गेंदबाजी है. ट्रेंट बोल्ट, टीम साउथी और एडम मिलने की तिकड़ी विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्टिल, कॉनवे, निशाम आदि भी अच्छे फॉर्म में है. ऐसे में इस फाइनल को बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. यह मैच कल यानि 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.