टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच के ठीक पहले न्यूज़ीलैंड के लिए बुरी ख़बर आई है. न्यूज़ीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोटिल होने के कारण फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने पिछले मैच में 38 गेंदों पर 46 रन की बहुत ही उपयोगी पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अपना बल्ला फेंकने के कारण वे चोटिल हो गए थे. उनकी जगह न्यूज़ीलैंड की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा बना सकती है. सीफ़र्ट ने इस वर्ल्डकप के शुरुआती मुकाबले में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही मुकाबला खेला है. उस मुकाबले में वो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. ऐसे में विलियम्सन उन्हे किस स्थान पर बल्लेबाजी कराएंगे, ये देखना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसके सभी खिलाड़ी फिट हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया अपने पिछले एकादश के साथ ही उतरेगी.