टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राहुल द्रविड को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने के बाद एनसीए प्रमुख की जगह खाली हो गई थी. इसके बाद से ही बीसीसीआई ने अगले एनसीए प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को नया एनसीए प्रमुख बनाना चाहते थे. पर लक्ष्मण इस जिम्मेदारी को लेकर आश्वस्त नहीं थे. मगर, अब लक्ष्मण ने इस दायित्व के लिए हामी भर दी है. इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने की है.

बता दें कि राहुल द्रविड पिछले दो सालों से एनसीए के प्रमुख थे. इसी साल उनका अनुबंध खत्म हुआ है. इसके बाद उन्होंने फिर से एनसीए प्रमुख के लिए आवेदन भी किया था लेकिन सौरभ गांगुली और जय शाह के कहने पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए राजी हुए. राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी को मैदान पर बहुत ही पसंद किया जाता था. अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के भविष्य को नया रूप देने के लिए काम करेंगे.