रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची स्थित JSCA स्टेडियम में 19 नवंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाना है. निर्धारित समय के अनुसार आज यानी सोमवार को टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि टिकट लेने के लिए दूसरे राज्यों से क्रिकेट प्रेमी रांची पहुंचने लगे हैं. वही टिकट  बुकिंग के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं और बुकिंग की जा रही है. टिकट की कीमत 900 रुपये से लेकर 10,000 रुपए से ज्यादा तक रखे गए हैं. वहीं क्रिकेट प्रेमी मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और सुबह से लाइन में कतारबद्ध होकर  टिकट काउंटर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह टिकट खरीद सके.

टिकटों की हो रही ब्लैक मार्केटिंग

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि टिकट बिक्री का प्रोसेस स्लो है. ऐसे में उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही उनका कहना है कि टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग भी की जा रही है. यह नहीं होनी चाहिए. JSCA प्रबंधन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि एम एस धोनी मैच में रहे या ना रहे लेकिन हमारे दिमाग में मेंटली रूप से धोनी बसे हुए हैं. क्रिकेट प्रेमियों ने सुनिश्चित किया कि मैच में इंडिया की जीत होगी. आपको बता दें कि रांची में कोरोना प्रकोप के ठीक पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 202 रनों से जीत दर्ज की थी.

रिपोर्ट: अभिनव कुमार, रांची