टीएनपी डेस्क (TNPDESK): भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से सीरीज का आगाज होने जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की टीम दुबई से भारत पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा. भारत की ओर से विराट कोहली को आराम दिया गया है और टी-20 क्रिकेट से उनके कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को पहली बार फूल टाइम के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा के कंधों पर अब भारतीय टीम की पूरी जिम्मेदारी होगी. इसमें उनका साथ निभाएंगे भारत के नए कोच राहुल द्रविड़. वर्ल्डकप के पहले ही स्टेज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इस लिए इस सीरीज में भारतीय टीम के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव होगा. वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिले हार से टीम अभी उबर नहीं पाई होगी. ऐसे में उनके लिए इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है.
विराट कोहली की जगह किसे शामिल करेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर किस बल्लेबाज को उतारे, यह बड़ा चिंता का विषय होने वाला है. भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी. ऐसे में ईशान किशन को नंबर थ्री पर भेजा जा सकता है. वहीं चौथे स्थान के लिए श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और रितुराज गायकवाड़ में से किसी एक को चुनना बहुत ही कठिन भरा फैसला होने वाला है. इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल को खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और डेवन कॉनवे के बाहर होने के बाद उनकी जगह स्टीफर्ट और फर्गुसन को टीम में जगह मिल सकती है.
Recent Comments