टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में ही न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज डरेल मिशेल को ज़ीरो के स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद न्यूज़ीलैंड की पारी संभली और दूसरे विकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के बीच शतकीय साझेदारी हुई. गुप्टिल ने 70 तो चैपमैन ने 63 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत न्यूज़ीलैंड का स्कोर 20 ओवेरों में 164 रनों तक पहुंच पाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने काफी जिम्मेदारी पूर्ण पारी खेली. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 62 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली. शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस सीरीज का अगला मैच रांची में 19 नवंबर को खेल जाएगा.