रांची (RANCHI) : क्रिकेट और अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने की ऐसी भी दीवानगी होती है कि कोई अपने चहेते  क्रिकेटर से मिलने और एक झलक पाने के लिए 1436 किलोमीटर दूर पैदल सफर पर निकल गया. जी हां, अजय गिल नाम के इस शख्स ने हरियाणा के हिसार से पैदल चलकर अपने फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने रांची पहुंच गया. उसकी बस एक ही ख्वाहिश थी कि वह अपने क्रिकेट के भगवान धोनी से मिल सके. उसकी धोनी के लिए दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माही के फॉर्म हाउस से करीब एक किलोमीटर पहले वह दंडवत प्रणाम करते हुए फॉर्म हाउस के गेट तक पहुंचा. उसकी ये दीवानगी रंग लाई और इस बार वह धोनी से मिलने में सफल रहा.

आपको बता दें कि हम जिस शख्स का जिक्र कर रहे हैं वह इससे पहले भी एम एस धोनी से मिलने रांची पहुंचा था. लेकिन उसकी मुलाकात उस समय एम एस धोनी से नहीं हो पाई थी. उस समय धोनी आईपीएल खेलने दुबई जा चुके थे. हालांकि, इस बार जब वह रांची पहुंचा तो उसकी मुलाकात एमएस धोनी से हो गई है. जबरा फैन अजय गिल का मानना है कि वह एम एस धोनी का बहुत बड़ा फैन है. एक बार एम एस धोनी उसके सपने में आए थे, तभी से उसने प्लान बनाया था कि एक बार उसे एम एस धोनी से जरूर मिलना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि उसने जो सपना देखा था, वह सपना पूरा हो गया. उसकी मुलाकात माही से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एम एस धोनी ने उस शख्स से मिलकर गले लगाया तो अजय भावुक हो कर बस आई लव यू बोल पाया.  धोनी ने अपने इस दीवाने को उपहार के तौर पर साइन किया हुआ बल्ला भी उसे दिया. साथ ही वापसी का हवाई टिकट भी.

रिपोर्ट: अभिनव कुमार, रांची