टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर रांचीवासियों में बेहद उत्साह देखने मिल रहा है. इस मैच के कारण करीब दो सालों बाद दर्शक रांची में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने जा रहे हैं. दर्शकों के लिए एक और खुशखबरी ये रही कि इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों की आधी संख्या की बाध्यता खत्म कर दी गई है. अब पूरे 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ दर्शक इस मैच में उपलब्ध होंगे.

किसका पलड़ा होगा भारी?

सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर टी-20 सीरीज को अपने नाम करें. रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में अपने लय में नजर आए थे, ऐसे में भारतीय टीम के लिए जीत आसान हो सकती है. पर, न्यूज़ीलैंड की टीम वापसी करने के लिए जानी जाती है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड को कम आंकना भारतीय टीम के लिए मूर्खता साबित हो सकती है. टीम की बात करें तो दोनों ही टीमों में बदलाव की काफी कम संभावना है.