टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची में खेले गए भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड को 153 रनों पर ही रोक दिया. अंतर्राष्ट्रीय मैच में डैब्यू कर रहे रहे हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करत हुए 2 विकेट झटके. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 55 और केएल राहुल ने 65 रनों की पारी खेली. इन दोनों के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 18वें ओवर में ही मैच को जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेययन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाएगा.