टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला आज इडेन गार्डेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लिया है. रोहित शर्मा इस मैच को भी जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेंगे. वहीं टीम की बात करें तो इस मैच में रितुराज गायकवाड़ और आवेश खान को मौका दिया जा सकता है. वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो उनकी तरफ से टीम में किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है. न्यूज़ीलैंड की कोशिश होगी कि किसी भी तरह इस मैच को जीतकर टेस्ट मैच से पहले वापसी कर सके. टीम का पूरा दारोमदार मार्टिन गुप्टिल के ऊपर होगा. वे अभी टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और टीम साउथी के उपर पूरी जिम्मेदारी होगी.