टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 73 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. सीरीज का आखिरी मैच ईडेन गार्डेन में खेला गया, जिसमें अक्षर पटेल की फिरकी के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज लाचार दिखाई पड़े. अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में मात्र 9 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके. इसके लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अछि रही और रोहित शर्मा ने इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 56 रन बनाए. वहीं केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने 29 रनों की पारी खेली. अंत में दीपक चाहर ने 8 गेंदों पर ही 21 रन जड़ डालें जिसके बदौलत भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की ओर से सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ने जिम्मेदार पारी खेली. उन्होंने 51 रन बनाए. गुप्टिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 111 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज का पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
अक्षर पटेल की फिरकी में फंसे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज, भारत ने टी-20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड को किया क्लीन स्वीप

Recent Comments