टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 सीरीज में जीत के बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिले हार का बदल लेने के इरादे से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उतरेगी. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में अपने इन फॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिना उतर रही है. ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के कंधों पर होगी. वहीं पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी. विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. राहुल द्रविड के कोच बनने के बाद ये पहला टेस्ट मैच हो रहा है ऐसें में वे चाहेंगे कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन टीम के साथ जुड़ चुके हैं. साथ ही रॉस टेलर भी टीम में वापसी कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के आने से न्यूज़ीलैंड टीम में आत्मविश्वास बढ़ेगा. पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ी थी. इसमें न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर पहले टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
टी-20 के बाद अब टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज के लिए केन विलियमसन ने संभाली न्यूज़ीलैंड की कमान

Recent Comments