टीएनपी डेस्क (TNPDESK) :  भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज का पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगा. टेस्ट मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में सूर्य कुमार यादव को मौका दिया गया है. केएल राहुल को उनकी बाईं जांघ के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है. ये जानकारी बीसीसीआई के द्वारा दी गई. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेज जा सकता है. बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को पहले से ही आराम दिया गया है. जिनमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आदि का नाम शामिल है. वहीं कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वे दूसरे टेस्ट से टीम की कमान संभालेंगे. पहले मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी.