टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. मैच की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर इस मैच से अपना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को दी गई है. इस मैच के लिए टीम में मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पूजरा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्र अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और इशान्त शर्मा को जगह दी गई है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है और मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. अभी भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 53 रन हुए हैं.