टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं. अय्यर का साथ रवींद्र जडेजा ने भरपूर निभाया और वो भी 50 रन बनाकर नाबाद हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मात्र 13 रन बनाकर काइल जैमिसन का शिकार बने. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. मगर अर्धशतक बनाने के कुछ ही देर बाद शुभमन गिल भी चलते बने. गिल ने 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में पुजारा और कप्तान रहाणे ने पूरी तरह से निराश किया. पुजारा ने 26 तो रहाणे ने 35 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से काइल जैमिसन ने 3 विकेट झटके वहीं टीम साउथी को एक विकेट मिला.