सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के सरायकेला प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के पंचायत स्तरीय विजेता टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सीनी एवं नुआगांव पंचायत की टीम के बीच खेला गया.
फाइनल मैच पठानमारा और नुआगांव टीम के बीच
इस अवसर पर डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार एवं जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार उपस्थित रहे. जिला खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी टीमों को खेल भावना से खेलते हुए टीम स्पिरिट बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला का टीम मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता रहा है. जिस खिताब को बरकरार रखना है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पठानमारा और नुआगांव टीम के बीच खेला गया जो बराबरी पर रहा. टाई ब्रेकर में पठानमारा की फुटबॉल टीम ने नुआगांव को 4-3 से पराजित कर प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 का विजेता बना. समापन पर सराइकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. सूचना दी गई कि प्रखंड स्तर पर विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. मौके पर सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के सफल संचालन करने के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक राजेश मिश्रा एवं वीरेंद्र कुमार पाल ने सराहनीय भूमिका निभाई,
Recent Comments