टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. पहले दिन के 258-4 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दूसरे दिन खराब रही और रवींद्र जडेजा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋद्धिमान साहा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और मात्र 1 रन बनाकर वापस लौट गए. इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक जड़ा. श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली. उन्हें साउथी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद अक्षर पटेल भी 1 रन बनाकर चलते बने. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन हुए हैं. रविचन्द्र अश्विन 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज: श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में जड़ा शतक, पहली पारी में भारत की पारी अंत के करीब

Recent Comments